Presenting the Power of Passion, Purpose & Profession for Nation's Prosperity 

एक भारतीय की शक्ति और अभिव्यक्ति का आनंद 
Ek Bhartiya ki Shakti, AbhiVyakti ka Anand

एक व्यक्ति के जुनून, उस के पीछे छिपे उद्देश्य और उस उद्देश्य के लिए अपने हुनर की, आत्मबल की शक्ति का प्रयोग, उपयोग और सदुप्रयोग को आप सब के सामने प्रस्तुत करना ही हमारा मूल उद्देश्य है।  आप के समक्ष शीघ्र ही हम कुछ ऐसे ही चुनें हुए महानुभावों या यह कहिये कि महा मानवों के जीवन के सार को, स्वयं उन के द्वारा ( पॉडकास्ट या यूट्यूब वीडियो द्वारा या उन से सुन कर और समझ कर, अभिव्यक्त लेखों द्वारा आप तक पहुंचना ही हमारा लक्ष्य है। 

कई बार ऐसा होता है, हम बहुत कुछ करना चाहते है परन्तु कभी भी उस के लिए प्रयास नहीं करते, कभी कुछ हिम्मत तो दिखते है पर फिर पैसे की कमी, हुनर की कमी, समय की कमी या फिर उत्साह की कमी के कारणों को मुद्दा बना कर उसे बीच में ही छोड़ देते है।  

हमारा यह मानना है कि जब हम कुछ अद्भुत व्यक्तियों को, बिना किसी विशेष साधनों के भी जब अपने लक्ष्य पर पहुँचते हुए देखते है या उन के बारे में जानकारी प्राप्त करते है तो हमारा मनोबल भी बढ़ता है, हम भी एक नए विश्वाश के साथ, एक नई आशा से अपने मन मस्तिक को भर कर तैयार हो जाते है, कुछ अलग, कुछ अनूठा करने के लिए, अपने लिए नहीं अपितु अपने समाज के लिए, दूसरों की भलाई या फ़ायदे के लिए, अपने देश के मान - सम्मान के लिए।  

आइये हम मिल कर एक साथ, एक समृद्ध भारत के लिए, एक प्रभावशाली भारतीय समाज के लिए, एक सशक्त, समर्थ, सार्थक प्रयास करें. अगर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति या इकाई  के बारे में जानते है जो भारत-निर्माण में अग्रणीय कार्य कर रहें है, या कर चुके है कृपया उन के बारे में हमें जानकारी दे. उन के संपर्क सूत्र हम से साँझा करें जिस से हम उन को इस मंच द्वारा सब के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।  

आप सब का सहृदय कोटि-कोटि धन्यवाद !!

समृद्ध@एकभारतीय.कॉम
100x@EkBhartiya.com